Explore & Access SSO Rajasthan Portal with SSO Login and SSO ID

राजस्थान सरकार द्वारा अपने नागरिकों के लिए SSO ID (Single Sign On Identity) की शुरुआत की गई है। जो एक मास्टर कुंजी है। जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता विभिन्न ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का ताला इस एक कुंजी से खोल सकते है और ई-मित्र, भामाशाह, बिल्डिंग अप्रूवल आदि। विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

यदि आप SSO Login ID को प्राप्त करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको इसके ऑफिशल पोर्टल पर पंजीकरण करना पड़ेगा। जहाँ आपको SSO Login ID प्राप्त होगी। जिससे आप कई सारी ऑनलाइन सरकारी सेवाओं तक पहुंच बना पाएंगे और सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।

SSO Portal Rajasthan

SSO ID Registration & LoginSSO Portal Services
Forget PasswordSSO IDs Merge
Recover SSO IDSSO Help Desk

SSO Rajasthan Portal Overview

पोर्टल का नाम SSO portal Rajasthan
पोर्टल लॉन्च वर्ष2013
द्वारा लॉन्च किया गयाState Government of Rajasthan
उद्देश्यराजस्थान नागरिकों को सभी सरकारी सेवाओं को एक ही मंच पर प्रदान करना
प्रदान होनी वाली सेवाएंई-मित्र, भामाशाह, रोजगार, व्यवसाय पंजीकरण, उद्योग एवं शैक्षणिक सेवाएं आदि
एसएसओ आईडी से सुविधाविभिन्न सेवाओं तक पहुंच के लिए अलग-अलग पोर्टल खोलने और उनके आईडीऔर पासवर्ड याद रखने की आवेश्कता समाप्त करना
SSO का फुल फॉर्मSingle Sign-on
ऑफिशल वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in
लॉगिन यूआरएलhttps://sso.rajasthan.gov.in/signin
SSO ID हेल्पलाइन नंबर0141-5123717, 0141-5153222
ईमेल आईडीHelpdesk@rajasthan.gov.in
उपलब्धताकेवल राजस्थान नागरिकों के लिए

SSO Portal क्या हैं?

एसएसओ पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी पोर्टल है। जिसमें उपयोगकर्ता लॉगिन करके ई-मित्र सेवाएं, भामाशाह सेवाएं, उद्योग सेवाएं आदि 100 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ एक ही मंच पर आसानी से उठा सकते हैं।

SSO Rajasthan Portal मैं लॉगिन करने के लिए SSO ID की आवश्यकता होती है। जिसे बनाने के लिए राजस्थान निवासी होना अनिवार्य होता है।

यदि आप राजस्थान निवासी हैं और एसएसओ आईडी बनाना चाहते हैं। तो आप एसएसओ के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर पंजीकरण कर सकते हैं और एसएसओ आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

SSO ID क्या है?

SSO ID जिसे (Single Sign On Identity) कहते हैं। यह राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी पोर्टल की डिजिटल पहचान प्रणाली है। जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता एसएसओ की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके 100 से भी अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

एसएसओ आईडी का उद्देश्य सभी राजस्थान नागरिकों को ई-मित्र सेवाएं, भामाशाह सेवाएं, उद्योग सेवाएं, शैक्षणिक सेवाएं, रोजगार सेवाएं आदि सभी प्रकार सरकारी सेवाओ को एक ही मंच पर बहुत ही सरल और सुरक्षित तरिके से प्रदान करना है।

जिससे की उपयोगकर्ताओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अलग-अलग पोर्टल की आईडी और पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता ना पड़े और अलग-अलग सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटने की आवश्यकता भी ना पड़े।

SSO ID क्या हैराजस्थान निवासी एसएसओ आईडी को प्राप्त करने के लिए SSO Portal के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जहां पंजीकरण करना होता है। पंजीकरण करने के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन आधार या गूगल अकाउंट होना आवश्यक है।

पंजीकरण प्रक्रिया पूरा करते ही आपको एसएसओ आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगी। जिसके माध्यम से आप एसएसओ की ऑफिशल पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं।

SSO ID के लाभ

SSO ID बनाने के निम्नलिखित लाभ है।

  • सभी सरकारी सेवाएं एकत्रित मिलना: एसएसओ आईडी की सहायता से उपयोगकर्ता को ई-मित्र, भामाशाह, उद्योग, शैक्षणिक, रोजगार आदि सभी सरकारी सेवाएं एक ही मंच पर मिल जाती है। जिससे उपयोगकर्ता किसी भी तरह की योजना का लाभ असानी से उठा सकता है।
  • समय और धन की बचत होना: एसएसओ आईडी के माध्यम से अब अलग-अलग सरकारी वेबसाइटो को खोलने और उनके लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और ना ही अब सरकारी दफ्तर में बार बार जाने की भी आवश्यकता पडती हैं। जिसके कारण उपयोगकर्ताओं का धन और समय की काफी बचत होती हैं।
  • सुविधा होना: एसएसओ आईडी के माध्यम से अब उपयोगकर्ताओं को किसी भी तरह के योजना का लाभ लेने के लिए अलग-अलग सरकारी वेबसाइटों या सरकारी दफ्तरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। बल्की अब सभी सरकारी सुविधाएं एक ही मंच पर प्राप्त हो जाती है। जिसके कारण उपयोगकर्ताओं को किसी भी तरह का लाभ लेने में काफी सुविधा होती है।
  • उपयोगकर्ताओं का जानकारी सुरक्षित रहना: यहां पर आपकी सभी दर्ज जानकारी एसएसओ आईडी की सहायता से काफी सुरक्षित रहती है।
  • दफ्तरों के बाहर घंटे खड़े रहने की आवश्यकता समाप्त होना: किसी भी तरह का योजना का लाभ लेने के लिए अब उपयोगकर्ताओं को दफ्तरों के बाहर घंटो खड़े रहने की आवश्यकता नहीं पडती हैं। क्योंकि अब एसएसओ आईडी के माध्यम से घर बैठे ही ऑनलाइन किसी भी तरह का योजना का आवेदन बहुत ही असानी से हो जाती है।
  • प्रत्येक नागरिक तक सेवाएं पहुंचाने में संभव: एसएसओ आईडी के माध्यम से अब राजस्थान के प्रत्येक नागरिक आसानी से सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

SSO ID Portal Rajasthan पर उपलब्ध सेवाएं

राजस्थान सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एसएसओ आईडी राजस्थान पोर्टल पर 100 से भी अधिक सेवाओं को उपलब्ध कराया है। जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण सेवाओं की सूची निम्नलिखित हैं।

SSO ID Portal Rajasthan पर उपलब्ध सेवाएं

  • 90-A For Da & Unit (UDH)
  • 90A For Ulb (LSG)
  • Arms License
  • Ayush
  • Bhamashah
  • Building Plan Approval (LSG)
  • Building Plan Approval (UDH)
  • Business Registration
  • Digital Library
  • Drug Licence
  • Department Of College Education
  • Ebazaar
  • E-Devasthan
  • E-Mitra
  • E-Shakhi
  • Jan Aadhar
  • Higher And Technical Education
  • Raj Mandi
  • Raj Evault
  • Recruitment Portal
  • Recruitment Stack2
  • Scholarship (CE)
  • Scholarship (SJE)
  • Solar Rooftop Portal For Rajasthan

SSO ID Registration करने के लिए आवश्यक पात्रता

  • व्यक्ति राजस्थान नागरिक होना चाहिए।
  • व्यक्ति का आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • व्यक्ति के पास जन आधार, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड,गूगल अकाउंट आदि दस्तावेज़ होनी चाहिए।
  • व्यक्ति के पास एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • सरकारी कर्मचारी वाले व्यक्ति अपने SIPF Number और Password के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • उद्योग वाले व्यक्ति Sanstha Aadhar Number का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर सकते हैं।

SSO ID Registration करने की प्रक्रिया

SSO ID प्राप्त करने के लिए एसएसओ पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करके SSO ID प्राप्त कर सकते हैं।

1. उपयोगकर्ता सबसे पहले Sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।

SSO ID Registration करने की प्रक्रिया

2. वहां मौजूद रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।

3. अपना यूजर प्रकार (Citizen, Udhyog, Govt. Employee) चयन करें। (यदि आप राजस्थान के सामान्य नागरिक है। तो Citizen, उद्योगपति है। तो Udhyog और यदि आप एक सरकारी कर्मचारी हैं। तो Govt. Employee का चयन कर सकते हैं।)

4. निम्नलिखित विकल्प में यदि आप सामान्य नागरिक या उद्योगपति हैं। तो जन-आधार (Jan Aadhar) या गूगल (Google) से रजिस्ट्रेशन करें और अगर आप एक सरकारी कर्मचारी है। तो SIPF नंबर और Password द्वारा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

5. इसके बाद उपयोगकर्ता अपने चुने हुए एक विकल्प के अनुसार आवश्यक जानकारी मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, ओटीपी, और पासवर्ड आदि दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और सफलतापूर्वक एसएसओ आईडी प्राप्त कर लें।

6. अब आपका एसएसओ आईडी सफलतापूर्वक पंजीकरण हो चुका है। जो आपको एसएमएस या ईमेल आईडी द्वारा प्राप्त हो जाएंगे। जिसका इस्तेमाल करके आप Sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं और विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

SSO Rajasthan Portal पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

SSO ID लॉगिन करने के लिए निम्नलिखित सरल तरीकों को अपना सकते हैं।

1. सबसे पहले एसएसओ की आधिकारिक वेबसाइट Sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।

2. Login to RajSSO बटन पर क्लिक करें।

SSO Rajasthan Portal पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

3. इसके बाद अपना Digital Identity (SSOID/ Username) और Password दर्ज करें।

4. वहां मौजूद Captcha सही से भरे और फिर Login बटन पर क्लिक करें।

5. जिसके बाद आप एसएसओ की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जायेंगे।

6. लॉगिन होने के पश्चात आपके सामने प्रोफाइल अपडेट का विकल्प दिखाई देगा। जिसमें अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, पोस्टल ऐड्रेस आदि दर्ज करके अपडेट बटन पर क्लिक कर सकते हैं और फिर विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने की शुरुआत कर सकते हैं।

SSO Login ID/ Username Forget करने की प्रक्रिया

यदि कोई उपयोगकर्ता अपना SSO ID भूल गये हैं और SSO की पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं। तो आप SSO ID को Recover करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पूरा कर सकते हैं।

1. सबसे पहले Sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

2. नीचे स्क्रॉल करें और I Forget My Digital Identity (SSO ID) बटन पर क्लिक करें।

SSO Login ID Forget करने की प्रक्रिया

3. क्लिक करने के पश्चात उपयोगकर्ता अपना विकल्प Citizen, Udhyog या Govt. Employee का चयन करें।

4.  Citizen: जन-आधार, भामाशाह, फेसबुक, आधार, गूगल,ट्विटर अकाउंट आदि अकाउंट में से आप उस अकाउंट का चयन करें जिसका उपयोग आप SSO ID पंजीकरण करने के दौरान किए थे।

– Udhyog: Udhyog Aadhar और SAN (Sanstha Aadhar Number) में से उस अकाउंट का चयन करें जिसका उपयोग आप SSO ID पंजीकरण करने के दौरान किए थे।

– Govt. Employee: SIPF विकल्प का चयन करें।

5. अकाउंट का चयन करने के बाद आवश्यक जानकारी को दर्ज करके लॉगिन करें।

6. सफलतापूर्वक लॉगिन होने के पश्चात आपको आपका SSO ID एसएमएस या ईमेल आईडी द्वारा प्राप्त हो जाएगा।

SSO Login ID Password Forget करने की प्रक्रिया

यदि कोई उपयोगकर्ता करता है। अपना SSO ID का Password भूल गया है। तो उसे Recover करने के लिए निम्नलिखित चरणों को पूरा कर सकता है।

1. सबसे पहले Sso.rajasthan.gov.in पर जाएं और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

2. नीचे स्क्रॉल करें और I Forget My Password बटन पर क्लिक करें।

SSO Login ID Password Forget करने की प्रक्रिया

3. अब अपना SSO ID दर्ज करें, और फिर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करें।

4. इसके बाद Captcha सही से भरे और Submit बटन पर क्लिक करें।

5. अब आप प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें और Captcha सही से भरके Validate OTP बटन पर क्लिक करें।

6. इसके पश्चात आपको एक Temporary Password प्राप्त होगा। जिसके सहायता से Sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करें।

7. और लॉगिन के पश्चात Temporary Password तथा नया Password दर्ज करें।

8. और अब Captcha सही से भरे और Submit बटन पर क्लिक करें।

9. अब आपका SSO ID पासवर्ड सक्सेसफुली रिकवर हो गया है। जिसका इस्तेमाल आप sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करने के लिए कर सकते हैं और विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

SSO IDs Merge करने की प्रक्रिया

SSO ID Merge का मतलब एक से अधिक SSO ID को एक ही Login SSO ID में Merge (जोड़ने) की प्रक्रिया को कहते हैं। जिससे उपयोगकर्ताओ को अलग-अलग SSO ID द्वारा बार-बार Login करने की आवश्यकता ना पड़े और एक ही एसएसओ आईडी द्वारा सभी सरकारी सेवाओं का लाभ सरलता से उठा पाए। तो आइए जानते हैं। एसएसओ आईडी मर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में।

यदि आपके पास एक Citizen SSO ID और उसे आप Govt. Employee SSO ID पर मर्ज करना चाहते हैं। तो आप निम्नलिखित चरणों को पूरा कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आप Sso.rajasthan.gov.in/register पर जाएं और एक नया Govt. Employee SSO ID पंजीकरण करके SSO ID और Password प्राप्त कर लें। (यदि आपके पास पहले से ही Govt. Employee SSO ID हैं। तो दुबारा पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है।)

2. अब Citizen SSO ID द्वारा Sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करें।

3. लॉगिन के पश्चात वेबसाइट के शीर्ष पर प्रोफ़ाइल संपादित बटन पर क्लिक करें।

SSO IDs Merge करने की प्रक्रिया

4. क्लिक करने के पश्चात आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। जिसमें आप Deactivate Account बटन पर क्लिक करें। ताकि Citizen SSO ID मर्ज होकर Govt. Employee SSO ID में विलय हो जाएं।

5. कंफर्मेशन के लिए Yes बटन पर क्लिक करें।

SSO IDs Merge करने की प्रक्रिया (2)

6. अब पहले वाले चेकबॉक्स पर टिक करें और ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करें। ओटीपी द्वारा सत्यापित कर लें।

7. इसके बाद अपना Govt. Employee SSO ID और Password दर्ज करें और फिर Yes बटन पर क्लिक करके अपना Citizen SSO ID को Govt. Employee SSO ID में Successfully Merge कर लें।

8. इसी प्रक्रिया का उपयोग करके भी उपयोगकर्ता मल्टीपल एसएसओ आईडी को Govt. Employee SSO ID में मर्ज कर सकते हैं। और विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

SSO ID Login Mobile App

मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए SSO की सेवाएं सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए Play Store में Rajasthan SSO Mobile App उपलब्ध है। जिसका इस्तेमाल आप निम्नलिखित चरणों को पूरा करके कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाएं और SSO Raj – Rajasthan SSO App डाउनलोड करें।
  • जिसके बाद App को install तथा Open करें।
  • अब SSO Portal Login बटन क्लिक करें।
  • फिर अपना SSO ID और Password दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करके SSO Mobile App पर लॉगिन हो जाएं।
  • अब आप SSO Mobile App पर विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने की शुरुआत कर सकते हैं।
  • यदि आप SSO Portal में अपना SSO ID पंजीकृत नहीं किये हैं। तो आप SSO Mobile App द्वारा भी SSO Registration बटन पर क्लिक करके SSO ID पंजीकृत कर सकते हैं।

SSO ID Portal Help Desk Information

SSO ID Portal Help Desk राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक सहायता सेवा है। जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता SSO ID से संबंधित किसी भी तरह की समस्या का समाधान पाने, मार्गदर्शन पाने और प्रश्नों का उत्तर पाने के लिए निम्नलिखित Help Desk नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।

SSO ID Portal Help Desk Information

फोन नंबर – 0141-5123717, 01415153222
ईमेल आईडी – helpdesk@rajasthan.gov.in

SSO portal और SSO ID से संबंधित ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

1. SSO का क्या अर्थ है?

SSO राजस्थान सरकार द्वारा शुरू के लिए सरकारी पोर्टल है। जिसमें SSO का मतलब Single Sign-On होता हैं। जिसका हिंदी अर्थ होता है। एक ही जगह पर सभी सुविधाओं का मिलना।

2. SSO ID क्या हैं?

3. SSO क्यों महत्वपूर्ण हैं?

4. SSO ID किसकी बनती हैं?

5. SSO ID से क्या-क्या काम कर सकते हैं?

6. मोबाइल से SSO ID कैसे बनाएं?

7. SSO में लॉगिन कैसे करें?

8. SSO ID कैसे देखें?

9. नागरिक SSO ID का विलय कैसे करें?

10. SSO का उद्देश्य क्या है?

SSO ID Portal Rajasthan: Conclusion

अपने नागरिकों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा SSO ID की शुरू की गई जो एक बहुत ही उपयोगी Digital Identity हैं। जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता SSO के आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके बहुत ही सरलता से एक ही मंच पर सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इतना ही नहीं इससे उपयोगकर्ता को विभिन्न सेवाओं का लाभ लेने के लिए अलग-अलग सरकारी पोर्टल खोलने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी और इनके आईडी और पासवर्ड को याद रखने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। इसके अलावा इससे समय और धन की बचत होगी। सेवाएं प्रदान करने में काफी तेजी आएगी और सरकारी दफ्तरों के बाहर लंबे कतारो में खड़े रहने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।

SSO ID प्राप्त करना और लॉगिन करना बहुत सरल हैं और सुरक्षित है। जिसके लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर पंजीकरण बटन पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरकर SSO ID प्राप्त कर सकते हैं। और लॉगिन करने के लिए sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन बटन पर क्लिक करके प्राप्त SSO ID और Password को दर्ज करके लॉगिन कर सकते हैं।

जिसके बाद आप विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं और यदि आपको SSO ID से संबंधित किसी भी तरह की सहायता हो तो आप बेझिझक इसके Help Desk में संपर्क कर सकते हैं।