Multiple SSO IDs Merge: यदि आप राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई Sso.rajasthan.gov.in पोर्टल का उपयोगकर्ता है और आपके पास मल्टीपल एसएसओ आईडी है। जिसके वजह से आपको किसी भी तरह का लाभ लेने के लिए अलग-अलग एसएसओ आईडी द्वारा बार-बार लॉगिन करने की आवश्यकता पड़ती है। जिससे परेशान होकर यदि आप अपने मल्टीपल एसएसओ आईडी को एक एसएसओ आईडी में Merge (विलय) करना चाहते हैं। तो निम्नलिखित तरीके को अपना सकते हैं।
Multiple SSO IDs Merge कैसे करें?
- सबसे पहले आप Sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाएं।
- लॉगिन बटन पर क्लिक करें और अपना सिटीजन एसएसओ आईडी द्वारा लॉगिन करें।
- अब पोर्टल के शीर्ष पर मौजूद प्रोफाइल एडिट बटन पर क्लिक करें।
- जिसके पश्चात डीएक्टिवेट अकाउंट बटन पर क्लिक करें।
- कंफर्मेशन के लिए Yes बटन पर क्लिक करें।
- आप अपने पंजीकृत मोबाइल ओटीपी प्राप्त करें और ओटीपी द्वारा अकाउंट को सत्यापित कर लें।
- इसके बाद आप अपने Govt. Employee SSO ID और Password को दर्ज करें। और फिर Yes बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Ok बटन पर बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपका सिटीजन एसएसओ आईडी गवर्नमेंट एंप्लॉय एसएसओ आईडी में सफलतापूर्वक मर्ज हो चुका है।
उपयोगकर्ता उपरोक्त तरीकों को अपनाकर मल्टीपल एसएसओ आईडी को मर्ज कर सकते हैं।
Multiple SSO IDs Merge से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. क्या मैं अपनी एसएसओ आईडी हटा सकता हूं?
हाँ आप अपना एसएसओ आईडी हमेशा के लिए हटा (Delete) कर सकते हैं। जिसके आप SSO के Help desk नम्बर 0141-5123717, 01415153222 और ईमेल आईडी helpdesk@rajasthan.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। वह आपकी एसएसओ आईडी हटा देंगे।
2. SSO ID merge करने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?
एसएसओ आईडी मर्ज करने के लिए जरूरी दस्तावेज मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, ओटीपी और न्यू एसएसओ आईडी अकाउंट की आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता हैं जिसमें आप अपना पुराना एसएसओ आईडी मर्ज करना चाहते हैं।
3. SSO ID merge होने में कितना टाइम लगता हैं?
एसएसओ आईडी मर्ज करने की प्रक्रिया को पूरा करते ही तुरंत एक एसएसओ आईडी दूसरे एसएसओ आईडी में मर्ज हो जाती हैं।